बांग्लादेश में आतंकवादियों के ठिकानों के पास विस्फोट, 6 मरे

Last Updated 26 Mar 2017 09:11:42 AM IST

बांग्लादेश के सिलहट शहर में आतंकवादियों के ठिकानों के पास शनिवार को हुए दो विस्फोटों में छह की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए. मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी हैं.


(फ़ाइल फोटो)
सिलहट मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त जेदान अल मूसा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की.
 
यह विस्फोट उस घटना के बाद हुए हैं जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने ढाका के मुख्य हवाईअड्डे के पास सुरक्षा जांचचौकी पर स्वयं को उड़ा दिया था. इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के इंटेलिजेंस प्रमुख भी हैं जिन्हें इलाज के लिए ढाका ले जाया गया है.
 
घायलों में से एक गुलजार अहमद ने बताया कि कुछ लोगों ने एक शख्स को रोका जिसके पास काले रंग की पॉलीथीन थी.
 
 
उन्होंने बताया, 'उस शख्स ने बताया कि उस बैग में पालक है. इसके तुरंत बाद ही विस्फोट हो गया. इसमें पांच से छह लोग घायल हो गए.'
 
गुलजार अहमद ने बताया, 'एक अन्य विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस और आरएबी घटनास्थल पर पहुंचे. इस विस्फोट में 25 लोग घायल हो गए.' प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उस सड़क के किनारे पर विस्फोट किए जहां आतंकवादी छिपे हुए थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment