इस्लामिक हमास मूवमेंट का आरोप, इजरायल ने की हमारे नेता की गाजा में हत्या

Last Updated 25 Mar 2017 01:09:01 PM IST

इस्लामिक हमास मूवमेंट ने इजरायल पर गाजा पट्टी में अपने एक नेता की हत्या का आरोप लगाया है.


फाइल फोटो

मूवमेंट ने पत्रकारों को भेजे गए संदेश में कहा कि 'इजरायली कब्जे वाले क्षेत्र' में उसके सहगियों ने हमास नेता मेजन फुकहा की गोली मारकर हत्या कर दी. फुकहा को 2011 में 'इजरायली कब्जे वाले क्षेत्र' की जेल से रिहा किया गया था.

एक वरिष्ठ हमास नेता इज्जत-अल-रेशेक ने प्रेस को ईमेल किए गए अपने बयान में कहा, 'यह इजरायली आधिपत्य वाले क्षेत्र में उसके सहयोगियों का कायरतापूर्ण कृत्य है.'  उन्होंने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने गाजा पट्टी में फुकहा को उस इमारत के प्रवेश द्वार पर गोली मार दी, जहां वह रहते थे.
 
हमास ने फुकहा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
 
 
फुकहा को इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2011 में मिस्र की मध्यस्थता में हुए कैदियों की रिहाई के समझौते के तहत रिहा किया गया था। रिहाई के फौरन बाद इजरायल ने उसे गाजा भेज दिया था.
 
फुकहा पर 2002 में नौ इजरायलियों की हत्या का आरोप था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने गाजा में एक वरिष्ठ हमास नेता की हत्या का बदला लेने के लिए ये हत्याएं की थीं.
 
इजरायल ने फिलहाल फुकहा की हत्या करवाए जाने के हमास के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment