ट्रंप ने दीवार के भुगतान का दबाव बनाया तो मेक्सिको लगाएगा कर

Last Updated 26 Feb 2017 09:09:07 AM IST

मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाएगा.


(फाइल फोटो)

विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने शुक्रवार को रेडियो फामरूला से कहा, ‘मेक्सिको के सामने अब यह मौखिक धमकी नहीं रह गई है..यह अब एक हकीकत बन गई है.मेक्सिको की सरकार को जवाब देना ही होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब अमेरिका से आने वाले हर आयात पर आम कर लगाना नहीं होगा क्योंकि इससे मेक्सिको के उपभोक्ता को नुकसान पहुंचेगा.हम इसे चुनिंदा तरीके से करेंगे.’

ट्रंप द्वारा मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर 3200 किलोमीटर की दीवार बनाने का भुगतान मेक्सिको से करवाने पर जोर दिए जाने के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच बीते कई दशकों में अब तक का सबसे भारी कूटनीतिक तनाव चल रहा है.

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेना नीटो की सरकार ने ऐसे किसी भी कदम के प्रति कड़ा विरोध जताया है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment