शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी को दिया धन्यवाद

Last Updated 21 Jan 2017 10:22:09 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी क्लिंटन को धन्यवाद दिया.


ट्रंप ने हिलेरी को दिया धन्यवाद (फाइल फोटो)

ट्रंप ने कहा कि वह उनकी मौजूदगी से ‘‘सम्मानित’’ महसूस कर रहे हैं और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने को कहा.
  
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही देर बाद अमेरिका कैपिटोल में उनके सम्मान में आयोजित कांग्रेस के एक भोज में उन्होंने कहा कि वह उनकी (हिलेरी) मौजूदगी से खुद को सम्मानित महसूस करते हैं.
  
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि जब मैंने सुना कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एवं पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शुक्रवार को समारोह में शामिल होने वाले हैं, तो मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ और मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा. मैं चाहता हूं कि आप सभी खड़े होकर उनका अभिवादन करें.’’


   
दरअसल ट्रंप ने जब कक्ष में प्रवेश किया तो उन्होंने हिलेरी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और उनसे कहा, ‘‘यहां आने के लिए आपका शुक्रिया.’’
   
ट्रंप ने कहा, ‘‘और सच कहूं तो मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं इन दोनों लोगों का बहुत सम्मान करता हूं.’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यहां आने के लिए आपका धन्यवाद और मैं उम्मीद करता हूं कि आगामी चार वर्ष शांति एवं समृद्धि रहेगी और हम बहुत मेहनत करेंगे.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment