चीन ने ट्रंप-ताइवान बातचीत पर अमेरिका से विरोध जताया

Last Updated 04 Dec 2016 04:58:46 AM IST

चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति ताई इंग वेंज से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत को लेकर अमेरिका के सामने विरोध जताया और वाशिंगटन से ‘एक चीन नीति’ की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने को कहा.


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं ताइवान के राष्ट्रपति ताई इंग वेंज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने शनिवार को कहा कि चीन ने अमेरिका को ज्ञापन भेजकर अमेरिका से एक चीन नीति की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, हमने संबंधित रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और संबंधित अमेरिकी पक्ष को इस बारे में ज्ञापन भेजा. यह भी बताना जरूरी है कि विश्व में केवल एक चीन है. ताइवान चीन के क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा है.

इससे पहले चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने ताई के साथ ट्रंप की फोन पर बातचीत को कमतर करते हुए इसे ‘ताइवान का छल भरा कदम’ बताकर शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि इससे ‘एक-चीन’ नीति नहीं बदलेगी और ना ही चीन-अमेरिका संबंध खराब होंगे.

हांगकांग के टीवी चैनल ‘फिनिक्स चैनल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इससे एक-चीन नीति में कोई परिवर्तन आएगा, जिसपर अमेरिका सरकार वर्षों से चल रही है.

ट्रंप ने ताई से बात कर ताइवान नेता से सीधे बातचीत नहीं करने की अमेरिका की दशकों पुरानी कूटनीतिक परंपरा तोड़ी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment