थाईलैंड में जीका से संबंधित बीमारी के साथ 2 बच्चों का जन्म

Last Updated 30 Sep 2016 03:17:14 PM IST

थाईलैंड ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि जीका वायरस की वजह से माइक्रोसेफेली बीमारी से पीड़ित दो बच्चों का जन्म हुआ है.


थाईलैंड में जीका बीमारी के साथ 2 बच्चों का जन्म (फाइल फोटो)

इसमें बच्चे छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं. दक्षिण पूर्व एशिया में यह पहली बार है जब माइक्रोसेफेली के साथ जन्मे बच्चों में इस बीमारी का संबंध जीका से पाया गया है.

थाई मीडिया \'खाओसोद\' के मुताबिक, रोग नियंत्रण विभाग के सलाहकार प्रसर्त थोंगकारोएन ने संवाददाताओं को बताया, "हमने तीन शिशुओं को माइक्रोसेफेली के साथ पैदा हुआ पाया है और दो मामालों का कारण जीका है."

उन्होंने बताया कि तीसरे शिशु के बारे में अभी वायरस का पता नहीं चला है और एक अजन्मे बच्चे में भी माइक्रोसेफेली होने का संदिग्ध मामला सामने आया है.

एक टीम को अजन्मे बच्चे की मां की देखभाल और उसे जीका के संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे दक्षिण-पूर्व एशिया में जीका से संबंधित माइक्रोसेफेली का पहला मामला बताया है.

 

आईएएनएस/सिन्हुआ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment