नवाज को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है : इमरान खान

Last Updated 29 Sep 2016 09:38:36 PM IST

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है.


पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान (फाइल फोटो)

इमरान ने कहा, "शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था, लेकिन कल (शुक्रवार को) मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा."

खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा, "एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तमाम लोगों को मार्च में हिस्सा लेना चाहिए. मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है."

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने नवाज शरीफ की शासन में विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि (सेना प्रमुख) जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज किया है, लेकिन पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment