पाकिस्तान सुनिश्चित करे आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया नहीं हो: अमेरिका

Last Updated 26 Aug 2016 09:41:42 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करे कि देश में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं हो.




अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूड्यू
 
 
अमेरिका ने साथ ही जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों के बीच उनके एजेंडा या सम्बद्धता के आधार पर अंतर नहीं करना चाहिए.
     
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूड्यू ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया नहीं कराने की जरूरत को लेकर पाकिस्तान सरकार के उच्चतम स्तर के समक्ष अपनी चिंताएं लगातार उठायी हैं.’’
     
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान सरकार पर जोर दिया है कि वह आतंकवादी समूहों के बीच उनके एजेंडा या सम्बद्धता की परवाह किये बिना भेदभाव नहीं करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे.’’
     
एलिजाबेथ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की उस बात पर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों के बीच अंतर नहीं करने की बात कही थी.
      
उन्होंने कहा कि काबुल में ‘अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान’ पर आतंकवादी हमला अफगानिस्तान के सबसे अच्छे और बेहतर पर हमला है और ‘‘यह इस बात का संकेत है कि हम सब अभी और काम कर सकते हैं.’’
      
एलिजाबेथ ने कहा, ‘‘ना केवल इस हमले बल्कि हिंसक आतंकवाद से मुकाबले के मद्देनजर इससे पहले भी हम अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान की सरकारों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं.’’
      
बुधवार की शाम को काबुल में ‘अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान’ पर आतंकवादी हमले में 16 लोग मारे गए थे.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment