पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में सात मरे

Last Updated 26 Aug 2016 02:54:37 PM IST

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी ब्लूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के साथ एक संघर्ष में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी और स्थानीय सरकार का एक अधिकारी मारा गया और चार अन्य घायल हो गया.


(फाइल फोटो)

ग्वादर के उपायुक्त तुफैल बलूच ने बताया कि जिवानी शहर के तहसीलदार नईम गिचकी गुरूवार लेवी कर्मियों के एक सुरक्षा काफिले के साथ ईरान से लगे मोजो के सीमावर्ती इलाके से लौट रहे थे. उसी समय आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया, ‘वह दो व्यक्तियों के बीच के तटीय भूमि संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए गये थे.’

बलूच ने बताया कि जब उनका काफिला कोलदान पहुंचा तो आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गयी और गिचकी भी गंभीर रूप से घायल हो गऐ. उन्होंने बताया कि चार अन्य लोग भी घायल हो गये. 

घायलों में दो रिसालेदार मेजर अब्दुल्ला और सिपाही नजीम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ग्वादर बंदरगाह और इसके आसपास का इलाका पाकिस्तान-चीन आर्थिक कोरिडोर परियोजना के 46 अरब अमेरिकी डॉलर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस इलाके में सुरक्षा और सरकारी अधिकारियों पर लगातार हमले और अपहरण की घटनाएं देखने को मिलती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment