सीरिया में आईएस ने 24 नागरिकों को मौत के घाट उतारा: पर्यवेक्षक

Last Updated 29 Jul 2016 07:22:06 PM IST

इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के उत्तरी हिस्से में एक गांव पर कब्जा करने के बाद वहां कम से कम 24 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया.


सीरिया में आईएस का कहर (फाइल फोटो)

पर्यवेक्षण संस्था \'सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स\' ने बताया कि आईएस ने सीरिया लोकतांत्रिक बल (एसडीएफ) के नियंत्रण से बुइयर गांव छीनने के बाद \'24 घंटे के भीतर\' 24 लोगों को मार डाला.

यह गांव तुर्की की सीमा और आईएस की स्वघोषित राजधानी रक्का के बीच प्रमुख स्थान मानबिज से करीब 10 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित है.

आईएस ने कल \'भयंकर अभियान\' शुरू किया और इसके बाद से वह कई गांवों पर कब्जा कर चुका है.

अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई हमले की मदद से 31 मई को एसडीएफ ने तेज अभियान शुरू किया था ताकि आईएस के कब्जे से मानबिज को लिया जा सके.

सीरिया में पांच साल के संघर्ष में 280,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग बेघर हुए हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment