बगदाद में फिदाई हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत

Last Updated 24 Jul 2016 05:15:21 PM IST

इराक में उत्तर बगदाद के शिया इलाके में एक जांच चौकी के पास एक फिदाई हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.




बगदाद हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत
    
इराक के सुरक्षा और चिकित्सकीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 22 लोग जख्मी हुए हैं.
    
हमले की जिम्मेदारी फौरन किसी समूह ने नहीं ली लेकिन इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह इराकी सुरक्षा बलों और देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर लगातार फिदाई हमले करता रहा है. शियाओं को समूह विधर्मी मानता है.
    
इस महीने के शुरू में एक आत्मघाती हमलावर ने मध्य बगदाद के कर्रादा जिले में दुकानदारों को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें 292 लोग मारे गए थे, जबकि कुछ दिनों बाद राजधानी के उत्तर में बलाद में एक शिया मकबरे पर हमले में 40 लेग मारे गए थे.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment