भारत-ब्रिटेन संबंधों में बड़ी पूंजी है भारतीय समुदाय: सरना

Last Updated 13 Feb 2016 05:20:04 PM IST

ब्रिटेन में भारतीय उपायुक्त नवतेज सरना का मानना है कि भारत-ब्रिटेन संबंधों के निर्माण में ब्रिटेन में बसा भारतीय समुदाय बड़ी पूंजी है और इसने भारत में विदेशी निवेश आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभाई है.


ब्रिटेन में भारतीय उपायुक्त नवतेज सरना

वे शुक्रवार को इंडिया हाउस में एक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.  कार्य्रकम में भारतीय समुदाय के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधियों तथा ब्रिटिश संसद के भारतीय मूल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इंडिया हाउस के एक बयान के अनुसार सरना ने कहा, ‘यह (भारतीय समुदाय) भारत ब्रिटेन संबंधों के निर्माण में बड़ी संपत्ति है. यह प्रभावों का पुल है जिसका पूरा इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही इसने भारत के विकास में तथा विदेशी निवेश आकर्षित करने में भारत की मदद में बड़ी भूमिका निभाई है.’

 उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय ब्रिटेन में आर्थिक से लेकर कारोबार, राजनीति, संस्कृति व वित्त सहित सभी क्षेत्रों में फला फूला है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment