उच्च रक्त चाप की शिकायात के बाद परवेज मुशर्रफ आईसीयू में भर्ती

Last Updated 11 Feb 2016 09:43:14 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को उच्च रक्तचाप के कारण बेहोश होने के बाद एक नौसेना अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया.


उच्च रक्त चाप की शिकायात के बाद परवेज मुशर्रफ आईसीयू में भर्ती

72 साल के पूर्व राष्ट्रपति को पाकिस्तान नेवी शिप शिफा (पीएनएस शिफा) में भर्ती कराया गया जो नौसेना का बहु विशेषज्ञता वाला अस्पताल है.

सूत्रों ने कहा कि मुशर्रफ कराची में अपने घर में परिवार के साथ बैठे थे जब वह बेहोश हो गए. वह रीढ़ की हड्डी से जुड़ी किसी तकलीफ के इलाज के सिलसिले में यहां अपनी बेटी के साथ रहते हैं.

उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. उनके व्यक्तिगत चिकित्सकों को भी अस्पताल बुलाया गया है.

हालांकि मुशर्रफ की ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग :एपीएमएल: पार्टी की सदस्य आसिया इशाक ने कहा कि मुशर्रफ की स्थिति गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत गंभीर नहीं है .केवल उच्च रक्तचाप की समस्या है. वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.’’

मुशर्रफ कई अदालती मामलों का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान की एक अदालत ने उनके विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment