पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर आत्मघाती हमला, नौ की मौत और 40 अन्य घायल

Last Updated 06 Feb 2016 09:17:25 PM IST

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में फंटियर कोर के एक काफिले को निशाना बनाकर किये गये हमले में नौ लोगों की मौत हो गई.


पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, नौ की मौत (फाइल फोटो)

शनिवार को तालिबान के एक आत्मघाती हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और आठ साल की एक लड़की सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 40 अन्य घायल हो गए. क्वेटा के पास कचहरी इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि फ्रंटियर कोर के वाहन को जब निशाना बनाया गया तब इसमें कम से नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.

डीआईजी इम्तियाज शाह के हवाले से डॉन अखबार ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था.

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवार उल हक ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ की हालत नाजुक है.

गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि फ्रंटियर कोर के चार सदस्य विस्फोट में मारे गए.

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment