जर्मनी में हमले की योजना बनाते दो संदिग्ध गिरफ्तार

Last Updated 27 Nov 2015 05:15:33 AM IST

जर्मनी में पुलिस कमांडो ने एक इस्लामिक सांस्कृतिक केन्द्र पर छापा मारकर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया.


जर्मनी में टला एक और आतंकी हमला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी बर्लिन के पश्चिमी इलाके में स्थित इस्लामिक सांस्कृतिक केन्द्र पर छापा मारकर एक 28 वर्षीय एवं एक 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

वे दोनों संदिग्ध तौर पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे.

उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किये गये एक कार में खतरनाक दिखने वाली चीज पाये जाने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर कई घरों से लोगों को बाहर निकाला.

इससे पहले चांसलर एंजेला मर्केल ने भी बुधवार को कहा था कि पेरिस हमले के बाद जर्मनी में भी इस तरह के हमले की आशंका बनी हुई है अत: सुरक्षा खतरा स्तर अभी भी सर्वोच्च रखा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment