यूक्रेन ने रूस से गैस खरीदना बंद किया

Last Updated 26 Nov 2015 05:31:17 AM IST

मास्को और कीव के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंचने के साथ ही यूक्रेन ने रूस से गैस खरीदना बंद करने तथा पड़ोसी देश के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का फैसला लिया है.


यूक्रेन ने रूसी गैस क्रय रोका

ये दोनों कदम ना सिर्फ देशों के संबंधों की उग्र प्रकृति को दिखाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि 1990 की दशक के बाल्कन युद्धों के बाद यूरोप के सबसे खतरनाक संकट से उबरना कितना मुश्किल है.

टीवी पर प्रसारित कैबिनेट की बैठक में यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सेनिय यात्सेन्युक ने कहा कि विमानों पर प्रतिबंध तर्कपूर्ण है क्योंकि ‘‘रूस उकसावों के लिए यूकेन के हवाई क्षेत्र का प्रयोग कर सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.. रूसी फेडरेशन और उसके आक्रामक कदमों पर प्रतिक्रिया है.’’

यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने मास्को पर आरोप लगाया है कि उसने देश के पूर्वी हिस्से में गुप्त विद्रोह भड़काया और वहां रूस समर्थक विद्रोह का समर्थन कर रहा है.

उनका आरोप है कि कीव के क्रेमलिन समर्थक राष्ट्रपति के हटने और नयी सरकार द्वारा स्वयं को पश्चिम से जोड़ने के फैसले के बाद बदले की कार्रवाई के रूप में रूस ऐसा कर रहा है.

कीव ने 25 अक्तूबर को ज्यादातर रूसी विमानों के यूक्रेन आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस फैसले के बाद तुरंत मास्को ने भी ऐसा ही निर्णय लिया.

लेकिन राष्ट्रपति पेत्रो पोरोसेंको की सरकार ने उस वक्त रूसी एयरलाइन्स को अन्य गंतव्यों तक जाने के लिए यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति दी थी.

यात्सेन्युक ने कहा कि नया फैसला ‘‘सैन्य और भूराजनैतिक स्थितियों में बदलाव का परिणाम है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment