पेरू में 7.5 तीवता का भूकंप आया

Last Updated 25 Nov 2015 09:59:23 AM IST

पेरू के पूर्वी हिस्से में 7.5 तीवता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन इससे जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.




पेरू में भूकंप (फाइल फोटो)

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की खबर के अनुसार, मंगलवार स्थानीय समयानुसार शाम पांच बज कर 45 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र इबेरिया से 173 किमी पश्चिम पश्चिमोत्तर में तथा राजधानी लीमा से 681 किमी पूर्व पूर्वोत्तर में 602 किमी की गहराई पर था. 
  
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, पेरू के कई शहरों .. कुजको, ताकना, पुकाल्पा और अरेक्विपा में तथा उत्तरी चिली, अज्रेन्टीना और बोलीविया के कई हिस्सों में इमारतों में कंपन महसूस किया गया.
   

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक तीन अलग अलग झटके महसूस किए.
   
निजी मौसम कंपनी के निदेशक अम्बियान्द ने कैनाल एन को बताया ‘व्यापक क्षेत्र में गहरी हलचल महसूस हुई.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment