सऊदी नियोजक ने भारतीय घरेलू सहायिका का हाथ काटा, भारत ने की निंदा

Last Updated 08 Oct 2015 11:05:04 PM IST

एक सऊदी नियोजक की ओर से एक भारतीय घरेलू सहायिका का हाथ काट डालने का मामला सामने आया है.


सऊदी नियोजक ने भारतीय घरेलू सहायिका का हाथ काटा (फाइल फोटो)

भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि इस बाबत दोषी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, \'\'हमें घरेलू सहायिका कस्तूरी मणिरत्नम के कष्ट के बारे में पता है, जिनका हाथ कथित तौर पर उनके सऊदी अरबी स्पॉंसर की ओर से काट दिए जाने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हैं . यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत ही निंदनीय घटना है .\'\'

प्रवक्ता ने कहा, \'\'रियाद स्थित हमारे दूतावास ने सऊदी विदेश कार्यालय के समक्ष इस मामले को उठाया है और मामले में सख्त कार्रवाई करने और स्पॉंसर को कड़ी सजा देने की मांग की है . हमने भी घटना की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है और अपील की है कि नियोजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि दोषी पाए जाने पर उसे सजा मिल सके .\'\'

उन्होंने बताया कि मणिरत्नम का इलाज सऊदी अरब के एक अस्पताल में कराया जा रहा है . 

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ओर से लीबिया के पास अगवा किए गए दो शिक्षकों सहित तीन भारतीयों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें उनके \'\'जीवित होने\'\' का वीडियो साक्ष्य मिला है जो 27 सितंबर को शूट किया गया है और सरकार उन्हें छुड़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है .

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment