यमन में सऊदी अरब नीत गठबंधन के हवाई हमले में 31 लोग मारे गए

Last Updated 30 Aug 2015 09:24:16 PM IST

उत्तरी यमन में एक कारखाने को निशाना बनाते हुए सऊदी अरब नीत गठबंधन ने हवाई हमला किया जिसमें 17 नागरिक और 14 शिया हुथी विद्रोही मारे गए.


यमन में सऊदी अरब नीत गठबंधन के हवाई हमला

    
चिकित्साकर्मियों के अनुसार रविवार को इस हमले में सऊदी अरब से लगे हज्जा प्रांत स्थित एक बोतल बंद पानी के संयंत्र को निशाना बनाया गया. हज्जा में मुख्य सरकारी अस्पताल में पहुंचाये गए अधिकतर शव झुलसे हुए थे.
     
ह्यूमन राइट्स वाच के अनुसार पिछले महीने मोखा स्थित एक बिजली संयंत्र के आवासों पर हुए इसी तरह के हवाई हमले में 65 नागरिक मारे गए थे.
     
लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेईदा के एक डेयरी संयंत्र पर गत अप्रैल में हुए एक अन्य हमले में 35 नागरिक मारे गए थे.
     
सरकार समर्थक गठबंधन के युद्धक विमानों ने रविवार को उत्तर यमन में विद्रोही ठिकानों पर कम से कम 12 हमले किये जहां हुथी विद्रोहियों का गढ़ है.
     
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चार हमले मध्य बैदा प्रांत में किये गए जबकि अन्य हमलों में सना के दक्षिण में अन्य विद्रोही ठिकानों को निशाना बनाया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment