अजीज 23-24 अगस्त को एनएसए की बैठक के लिए भारत जा सकते हैं

Last Updated 03 Aug 2015 09:11:45 PM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक के लिए 23 अगस्त को भारत का दौरा कर सकते हैं.


सरताज अजीज

सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘‘अब तक इस दौरे का कार्यक्रम अपनी जगह बना हुआ है. देखिए आगे क्या होता है.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले महीने उफा में मुलाकात के दौरान यह फैसला किया गया था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक करेंगे.

भारत ने पाकिस्तान को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ 23 और 24 अगस्त की मुलाकात का प्रस्ताव दिया है.

बहरहाल, पाकिस्तान ने इस प्रस्तावित बैठक की तिथि को लेकर अपनी ओर से पुष्टि नहीं की है तथा इस बातचीत का एजेंडा भी तय नहीं हुआ है.

मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सीमा पार आतंकवाद, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की जेल से रिहाई तथा परस्पर रूप से संबंधित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

उफा में मुलाकात के दौरान मोदी और शरीफ की ओर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत को फिर शुरू करने पर सहमति जताने के बावजूद हालिया गुरदासपुर आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच तनाव बढ गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment