उत्तर कोरिया को ईरान की तरह के समझौते में दिलचस्पी नहीं

Last Updated 28 Jul 2015 05:36:29 PM IST

चीन में उत्तर कोरिया के दूत ने कहा है कि उनका देश ईरान की तरह के परमाणु निरस्त्रीकरण समझौते के प्रति इच्छुक नहीं है क्योंकि उत्तर कोरिया परमाणु संपन्न देश है.


उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम(फाइल)


   
जी जाई रेयोंग ने कहा कि इस महीने हुआ ईरानी परमाणु समझौता दीर्घ प्रयासों के जरिए पायी गयी उपलब्धि है लेकिन उत्तर कोरिया ईरान से अलग है क्योंकि नाम और हकीकत दोनों में वह परमाणु हथियार संपन्न देश है.
   
बीजिंग में उत्तर कोरियाई दूतावास में उन्होंने कहा, ‘‘एकतरफा तौर पर हम अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने या इस पर रोक लगाने के मुद्दे पर इच्छुक नहीं हैं.’’
   
उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम क्षेत्रीय स्तर पर चिंता का बड़ा कारण है. उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता 2009 से ही रूकी हुयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment