नेपाल में भूस्खलन के बाद बाढ़ की आशंका

Last Updated 24 May 2015 08:38:17 PM IST

नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण भारत के भी कुछ हिस्सों से होकर बहने वाली एक बड़ी नदी का मार्ग अवरूद्ध हो गया है, जिस कारण बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.


नेपाल में भूस्खलन (फाइल)

बाढ़ की आशंका के कारण हजारों लोग सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन को विवश हैं.
   
अधिकारियों ने बताया कि काठमांडो से करीब 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में म्यागदी जिले में शनिवार रात हुए भूस्खलन के बाद काली गंडकी नदी में झील बन गई है.
   
नेपाल पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि नदी के अवरूद्ध होने के बाद यह कृत्रिम बांध का जलस्तर 150 मीटर उपर चला गया है.
   
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने क्षेत्र में सेना की तैनाती कर दी है.
   
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसके मद्देनजर नदी के तट के पास रहने वालों को हाई-अलर्ट जारी कर दिया है.
   
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी चेतावनी में कहा, ‘‘भूस्खलन आधारित बांध बन गया है. गलेर बाजार और बेनी बाजार के निचले इलाकों के लोगों को बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है.’’
   
भूस्खलन के कारण बैसारी में 25 मकान दब गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment