नेपाल भूकंप: मृतकों की संख्या 4000 के पार

Last Updated 28 Apr 2015 09:22:21 AM IST

नेपाल के भयावह भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 4,000 को पार कर गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.


नेपाल में मृतकों की संख्या 4000 के पार

इस बीच नेपाल में भूकंप के झटकों के आने का सिलसिला भी जारी है. नेपाल में मंगलवार सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 4.5 रही.

बीती रात 9 बजकर 21 मिनट पर काठमांडू और उसके आसपास फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.2 की रही थी.

वहीं भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद 4350 पहुंच गई है. अब यहां भोजन, पानी, बिजली और दवाओं की भारी किल्लत से संकट और गहरा गया है.

दहशत का आलम यह है कि शक्तिशाली भूकंप और इसके बाद आए कई झटकों से हुई तबाही के बाद से हजारों लोग दहशत के बीच खुले में रह रहे हैं. बीती रात हुई बारिश और ठंड से लोग खुद को बचाने के लिए प्लास्टिक के टेंट का सहारा ले रहे हैं.

विदेशी नागरिक अपने देश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिससे यहां के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई है.

इस बीच, युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य में बारिश और मौसम खराब होने के कारण काफी मुश्किलें आ रही हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment