माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत

Last Updated 25 Apr 2015 09:38:28 PM IST

नेपाल में 7.9 तीवता का भूकंप आने के बाद दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर पर हिमस्खलन होने से कम से कम 10 पर्वतारोहियों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हैं.




माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत (फाइल फोटो)

मृतकों में कुछ विदेशी भी हैं.

पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि आधार शिविर में हिमस्खलन के बाद सैकड़ों विदेशी पर्वतारोहियों और गाइडों के लापता होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि आठ लोगों के शव मिले हैं लेकिन उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की जा सकती.

चीनी मीडिया की खबर के अनुसार भूकंप के बाद मारे गये लोगों में एक पर्वतारोही चीन का था.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद आये हिमस्खलन के समय माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में करीब 400 विदेशियों समेत कम से कम 1000 पर्वतारोही थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment