तमिल नेता की हत्या को लेकर श्रीलंकाई नौसेना अधिकारी हिरासत में

Last Updated 31 Mar 2015 08:48:04 PM IST

श्रीलंका में 2006 में एक तमिल नेता की हत्या के मामले में श्रीलंकाई नौसेना के तीन कर्मियों को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में लिया गया है.


नौसेना अधिकारी हिरासत में (फाइल)

इसमें दो अधिकारी भी शामिल हैं.
    
नदाराजा रविराज (44) की नवंबर, 2006 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की भी हत्या की गई थी. रविराज लोकप्रिय तमिल नेता थो जो सिंहल बहुसंख्यक समुदाय के साथ भी बेहतर ढंग से संवाद करने में सक्षम थे और मुख्य तमिल पार्टी टीएनए में उभरते सितारे बन गए थे. वह जाफना के मेयर भी रहे.
    
पुलिस के प्रवक्ता एएसपी रूवान गुणसेकरा ने बताया कि नौसेना के तीन कर्मियों से 2006 के इस हत्याकांड के मामले में पूछताछ की जा रही है.
    
उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में लिया गया है. उनसे रविराज की हत्या तथा उनके साथ के पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है. इन लोगों से कई नौजवानों के अपहरण एवं उनके लापता होने के मामले में भी पूछताछ की जा रही है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment