भारत और स्पेन ने किये रक्षा सहयोग करार पर हस्ताक्षर

Last Updated 05 Mar 2015 01:25:50 PM IST

भारत और स्पेन ने वृहत्तर रक्षा सहयोग का रास्ता तैयार करते हुए वर्गीकृत सूचनाओं के आपसी संरक्षण के करार पर हस्ताक्षर किए हैं.


भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर (फाइल फोटो)

गुरूवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह करार दोनों देशों को रक्षा शोध, विकास और तकनीक के क्षेत्र में विस्तृत सहयोग का रास्ता बनाता है.
  
भारत के रक्षा मंत्री श्री मनोहर पार्रिकर और उनके स्पेनी समकक्ष प्रेडो मोरेनेस यूलेट ने गत रात पूर्ण स्तरीय रक्षा बैठक के बाद इस करार पर हस्ताक्षर किया.
   
बैठक के दौरान स्पेनी दल ने रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत योगदान देने की इच्छा जतायी.

दोनों पक्षों ने विस्तृत रक्षा सहयोग और क्षेत्रिय एवं वैशिवक सुरक्षा के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति जतायी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment