इराक में 300 और बलों को तैनात करेगा ऑस्ट्रेलिया

Last Updated 03 Mar 2015 02:40:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह इराक में 300 और बलों को भेजेगा.


ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाबल (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से निपटने के स्थानीय सुरक्षा बलों के प्रयासों में मदद करने के लिए न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त प्रशिक्षण अभियान के तहत 300 अन्य बलों को वहां भेजेगा.
    
करीब 200 ऑस्ट्रेलियाई विशेष बल पहले ही इराकी सैन्य बलों को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ इराक में प्रशिक्षण दे रहे हैं.
    
एबीसी ने बताया कि फेडरल कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के साथ एक संयुक्त प्रशिक्षण अभियान के तहत 300 और बलों को इराक भेजने पर सहमति जताई है.
    
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने पिछले सप्ताह संयुक्त प्रशिक्षण अभियान की ओर इशारा करते हुए देश की संसद को बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बलों के साथ न्यूजीलैंड के 140 से अधिक बलों को इराक भेजा जाएगा.
    
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संयुक्त अभियान का लक्ष्य इराकी बलों को प्रशिक्षण देना है ताकि वे मोसुल समेत इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहरों को वापस ले सकें.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment