अमेरिका में महिला ने तोड़ी इस्लामी परम्परा,पढ़ा खुतबा

Last Updated 01 Feb 2015 11:07:42 AM IST

जुम्मे की नमाज से पहले एक महिला खुतबा पढ़ा, जबकि परम्परागत रूप से मस्जिद में खुतबा कोई पुरूष ही पढ़ता है.


अमेरिका में महिला ने तोड़ी इस्लामी परम्परा,पढ़ा खुतबा (फाइल फोटो)

अमेरिका के लॉस एंजेल्स की मस्जिद में एक महिला एडिना लेकोविक ने जुम्मे की नमाज से पहले इस्लाम की रूढिवादी परम्परा को तोड़ अपेक्षाकृत बंद माने जाने वाले इस्लामिक समाज में एक नई शुरूआत का आगाज किया.

एडिना ने लगभग 150 महिलाओं के बीच जुम्मे की नमाज से पहले खुतबा पढ़ा, जबकि परम्परागत रूप से मस्जिद में खुतबा कोई पुरूष ही पढ़ता है.

कैलीफोर्निया की मुस्लिम पब्लिक अफेयर काउंसिल की कार्यकर्ता लेकोविक ने शुक्रवार की विशेष नमाज के लिए जमा हुई महिलाओं के सामने कहा, अपने धर्म के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां और अधिकार हैं. खुतबा पढ़ने के बाद लेकोविक ने नमाज बाकी महिलाओं के साथ नमाज अदा की.

परम्परागत मस्जिदों में महिलाएं पुरूषों से अलग नमाज पढ़ती हैं और वह खुतबा पढ़ने वाले से भी दूर रहतीं हैं. इस समाज में कई और कारणों से भी महिलाएं खुद को अलग-थलग महसूस करती हैं.

अमेरिकन-इस्लाम रिलेशंस काउंसिल की हुस्सामा अयलोश ने कहा कि मस्जिद नमाज अदा करने की ऎसी जगह है जहां सभी मुस्लमानों और महिला और पुरूषों को घर के जैसा एहसास होना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment