आईएस ने जापानी पत्रकार का कलम किया सिर, दुनियाभर में निंदा

Last Updated 01 Feb 2015 08:55:30 AM IST

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने बंधक बनाए गए जापानी पत्रकार का सिर कलम कर दिया है.


जापानी पत्रकार का कलम किया सिर

इस घटना से आक्रोशित जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इसके लिए ‘आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करने’ का संकल्प लिया है.

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की वेबसाइट पर बीती रात जारी किए गए एक वीडियो में आतंकियों को जापानी पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है. अमेरिका सहित विभिन्न देशों ने घटना की कड़ी निंदा की है.

टोक्यो में प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इस घटना पर प्रतिक्रि या जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं इस जघन्य और कुत्सित आतंकवादी कार्रवाई से बेहद आक्रोशित हूं. हम आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें उनके अपराधों की सजा दिलाने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेंगे.’

जारी किए गए वीडियो में जॉर्डन के पायलट का कोई जिक्र नहीं है जिसे आईएस ने बंधक बना रखा है और उसे भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

वीडियो में गोता को एक नकाबपोश व्यक्ति के करीब घुटने के बल बैठे दिखाया गया है जो ब्रिटिश लहजे में बात कर रहा है और पत्रकार की मौत के लिए जापान सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

अबे ने कहा, ‘जापान कभी आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए वह दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है.’

वीडियो में आतंकवादी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अबे, कभी न जीते जा सकने वाले युद्ध में भाग लेने के आपके बेतुके फैसले के कारण यह व्यक्ति न केवल केंजी का सिर कलम करेगा बल्कि जहां भी आपके लोग मिलेंगे उन्हें मौत के घाट उतारा जाएगा. जापान के लिए यह तो शुरूआत है.’

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन और सहयोगी आईएस को खत्म करने के लिए निर्णायक कार्रवाई जारी रखेंगे.

ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘ अमेरिका जापानी नागरिक और पत्रकार किंजो गोतो की जघन्य हत्या की निंदा करता है.’

विदेश मंत्री जान कैरी ने एक अलग बयान जारी कर जापानी बंधक की हत्या की निंदा की और अमेरिका ने जापान के साथ पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जापानी पत्रकार की हत्या की निंदा की और कहा, ‘इस नए संकट के समय फ्रांस पूरी एकजुटता के साथ जापान के साथ खड़ा है और जापान तथा फ्रांस मध्य एशिया में शांति बहाली के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’


 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment