बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश रचने के आरोप

Last Updated 25 Jan 2015 04:17:58 PM IST

पुलिस ने बांग्लादेश की विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर एक बस पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.


बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (फाइल)

घटनाक्रम से परिचित एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें (खालिदा को) शुक्रवार शाम को राजधानी ढाका के जात्राबाड़ी में एक बस पर पेट्रोल बम से हमला संचालित करने की साजिश रचने के एक खास मामले में आरोपित किया गया है.’’
     
अधिकारी ने बताया कि मामले में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी नेता का नाम ‘हुकुमेर आशामी’ या हमले का आदेश देने वाले आरोपी के तौर पर किया गया है. हमले में 29 लोग घायल हुए थे जिनमें से नौ गंभीर रूप से घायल हुए.
     
एक अन्य अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि मामला शनिवार सुबह दायर किया गया, लेकिन खालिदा के छोटे बेटे अराफात रहमान कोको के मलेशिया में निधन के कारण इसे देर रात उजागर किया गया.
     
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना ने पिछले हफ्ते संकेत दिया था कि हिंसा भड़काने के सिलसिले में उनकी धुर विरोधी खालिदा के खिलाफ मामले चलाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘हत्याओं का आदेश देने के आरोपी के तौर पर उन्हें (खालिदा को) कानून के दायरे में लाना तर्कसंगत होगा.’’
     
उन्होंने संसद को कहा था, ‘‘लेकिन यह कानून प्रवर्तन करने वाली एजेंसियों पर है कि वे इसकी जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें.’’
     
इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने जात्राबाड़ी में दो पेट्रोल बम से बस में आग लगाने वाले लोगों के बारे में विशिष्ट सूचना देने वालों को पांच लाख टका का इनाम देने की शनिवार रात घोषणा की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment