पेशावर हमला: स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या से बेहद दुखी है अल-कायदा

Last Updated 22 Dec 2014 10:38:12 AM IST

पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए बर्बर आतंकी हमले पर आतंकी संगठन अल कायदा ने कहा है कि उसे बच्चों की मौत पर बेहद दुख पहुंचा है.


पेशावर हमला (फाइल फोटो)

अल-कायदा की क्षेत्रीय शाखा ने कहा कि पेशावर के स्कूल में तालिबानी हमले के कारण उसका सीना ‘‘दुख से छलनी’’ हो गया है और उसने उग्रवादी संगठनों से सिर्फ सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का अनुरोध किया.

पेशावर के सैनिक स्कूल पर मंगलवार को हुए आतकंवादी हमले में 149 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक थे.

अल-कायदा दक्षिण एशिया शाखा के प्रवक्ता ओसामा महमूद ने चार पन्नों का बयान जारी कर कहा, ‘‘इस हादसे से हमारा दिल दुख, दर्द से छलनी हुआ जा रहा है.’’

महमूद ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तानी सेना के अपराध और अत्याचार हद से बढ़ गए हैं और यह भी सही है कि यह सेना अमेरिका की गुलामी और मुसलमानों के नरसंहार में सबसे आगे है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम दबे-कुचले मुसलमानों से बदला लेंगे.’’

उसने कहा, ‘‘हमने हथियार अल्लाह के दुश्मन अमेरिका और उसके पालतू शासकों और गुलाम सेना के खिलाफ उठाए हैं. इससे बच्चों, महिलाओं और अपने मुसलमान लोगों को निशाना नहीं बनाना है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment