भारतीय मूल के इतिहासकार तपन रायचौधरी का ब्रिटेन में निधन

Last Updated 28 Nov 2014 09:37:53 PM IST

भारतीय मूल के प्रसिद्ध इतिहासकार तपन रायचौधरी का लंबी बीमारी के बाद ब्रिटेन में निधन हो गया.




भारतीय मूल के प्रसिद्ध इतिहासकार तपन रायचौधरी (फाइल)

रायचौधरी आधुनिक दक्षिण एशिया मामलों के इतिहासकार थे. उनकी उम्र 90 साल की थी.

उन्हें पिछले साल मस्तिष्काघात हुआ था जिससे वह उबर नहीं पाए और बुधवार को ऑक्सफोर्ड में उनका निधन हो गया.

रायचौधरी 1973 से 1992 के बीच ऑक्सफोर्ड के सेंट एंटनीज कॉलेज में आधुनिक दक्षिण एशिया इतिहास के रीडर थे.

उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रतिमा रायचौधरी और बेटी सुकन्या विग्नराज हैं.

1993 में ऑक्सफोर्ड से सेवानिवृत्ति के बाद रायचौधरी ने पिछले साल तक व्याख्यान, यात्रा और लेखन जारी रखा.

उनके निधन पर शोक जताते हुए सेंट एंटनीज कॉलेज की वार्डन प्रोफेसर मार्गरेट मैकमिलन ने कहा कि डॉ तपन रायचौधरी कई सालों तक इस कॉलेज के एक बहुत महत्वपूर्ण सदस्य रहे. वह एक असाधारण विद्वान थे जिनके कई सालों के काम ने आधुनिक भारत की समझ में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह एक प्रतिभावान शिक्षक थे जिन्होंने कई पीढ़ी के छात्रों को प्रेरित किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment