अफगानिस्तान में ब्रिटिश दूतावास में विस्फोट, ब्रिटिश नागरिक सहित पांच की मौत

Last Updated 27 Nov 2014 10:54:22 PM IST

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश दूतावास के एक वाहन पर काबुल में हुए आत्मघाती हमले में एक ब्रिटिश नागरिक सहित पांच लोगों की मौत हो गई.


ब्रिटिश दूतावास पर हमला (file photo)

प्रवक्ता सिद्दिक सिद्दिकी ने कहा कि हमले में वाहन चला रहे एक अफगान नागरिक सहित चार अफगानी नागरिकों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि 33 अन्य लोग घायल हुए हैं.

ब्रिटिश दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले एक प्रवक्ता ने दूतावास के वाहन पर हमले की पुष्टि की थी और कहा कि कुछ लोग घायल हैं.

अफगानी अधिकारियों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार में आज यहां ब्रिटिश दूतावास के एक वाहन से टकराकर विस्फोट किया जिससे एक विदेशी नागरिक सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

इस विदेशी व्यक्ति की नागरिकता के बारे में फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है और ब्रिटिश दूतावास ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.

इससे पहले, दूतावास के प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की और सिर्फ इतना कहा कि वाहन में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि वाहन में कोई भी ब्रिटिश राजनयिक सवार नहीं था.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दिक सिद्दिकी ने कहा कि एक विदेशी और चार अफगानी नागरिकों की मौत हुई. इसके अलावा 33 अन्य लोग घायल हुए.

यह हमला शहर के पूर्वी भाग में हुआ, जिससे काबुल के कुछ हिस्से थर्रा उठे और धुएं और धूल का गुबार उठता दिखायी पड़ा.

एक संक्षिप्त बयान में तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पूर्वी काबुल के जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है वहां कई विदेशी परिसर और अन्तरराष्ट्रीय सैन्य प्रतिष्ठान हैं.

हाल के हफ्तों में, आत्मघाती हमलावरों ने विदेश सेवा कंपनियों तथा उनके अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के परिसरों तथा क्षेत्रों में सैन्य काफिलों पर हमले किये हैं.  
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment