पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीनेशन टीम पर हमले में एक व्यक्ति जख्मी

Last Updated 24 Nov 2014 06:52:42 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बंदूकधारियों ने एक पोलियो की दवा पिलाने वाले दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया.


पाक में पोलियो अभियान (फाइल)

चारसद्दा जिले के शाबकदर तहसील में सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में पोलियो वैक्सीनेशन टीम बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों की गोली लगने से टीम का सदस्य साजिद खान घायल हो गया और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बीच हथियारबंद हमलावर घटना के तुरंत बाद फरार हो गए हालांकि पुलिस अधिकारियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली और उनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया.

हमले के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन अभियान का तालिबान कट्टर विरोधी है जिसका आरोप है कि टीकाकरण मुस्लिमों के बंध्याकरण के लिए पश्चिमी देशों की साजिश है.

उत्तर-पश्चिम और कराची शहर में पोलियो उन्मूलन टीम पर तालिबान के हमले में कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं.

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाईजीरिया दुनिया के तीन ऐसे देश हैं जहां पोलियो अब भी महामारी बना हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment