सू ची के लिए संविधान में संशोधन कर सकता है म्यामां

Last Updated 31 Oct 2014 07:19:12 PM IST

म्यामां की संसद अगले साल के चुनाव से पहले देश के संविधान में संशोधन करने पर विचार करेगी.




आंग सान सू ची (फाइल)

संविधान ने विपक्षी नेता आंग सान सू ची को राष्ट्रपति बनने से फिलहाल प्रतिबंधित कर रखा है.

राष्ट्रपति थीन सेन के शीर्ष सेना अधिकारियों और सू ची सहित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से अभूतपूर्व वार्ता करने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ये हतुत ने बताया कि वे लोग संविधान का संशोधन करने के मुद्दे पर संसद में चर्चा करने के लिए राजी हुए हैं.
   
सू ची 2015 के चुनाव से पहले म्यामां के संविधान के अहम प्रावधानों को बदलने की कोशिश कर रही हैं. इन चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से होने पर उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के जीतने की काफी उम्मीद जताई जा रही है. 
   
एनएलडी ने एक प्रावधान में संशोधन करने पर ध्यान केंद्रित किया है जो पूर्व सैन्य शासन वाले राष्ट्र में फिलहाल पिछले चार्टर में किसी तरह के संशोधन पर सेना को वीटो करने की शक्ति देता है.
   
संविधान में संशोधन के लिए संसद के 75 प्रतिशत से अधिक सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी.
   
गौरतलब है कि 2008 का चार्टर ऐसे किसी व्यक्ति को देश का नेतृत्व करने से प्रतिबंधित करता है जिसके पति-पत्नी या बच्चे विदेशी नागरिक हों.
   
नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची के दिवंगत पति ब्रिटिश नागरिक थे जिनसे उनके दो बेटे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment