बम विस्फोट में पाकिस्तान के तीन पोलियो कार्यकर्ता घायल

Last Updated 22 Oct 2014 08:00:56 PM IST

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण दल पर किए गए बम हमले में कम से कम तीन लोग घायल हो गए.


पोलियो कार्यकर्ता (फाइल)

उत्तर पश्चिमी कबीलाई संघीय प्रशासित आदिवासी इलाकों के बाजौर स्थित ममूंद क्षेत्र में रिमोट से संचालित विस्फोट किया गया, जिसमें पोलियो-निरोधक अभियान के तीन सदस्य घायल हुए. यह जिला उन सात जिलों में से एक है, जहां तालिबान सक्रिय है.
     
एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को खार शहर के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.
     
इस हमले से एक ही दिन पहले आतंकियों ने पोलियो-निरोधक कर्मचारियों को खुले तौर पर धमकी दी थी कि यदि उन्होंने पोलियो अभियान में भागीदारी जारी रखी, तो उन्हें निशाना बनाकर हमले किए जाएंगे.
     
मंगलवार को आदिवासी क्षेत्र बाजौर के विभिन्न इलाकों में पोलियो कार्यकर्ताओं को धमकी देने वाले पर्चे बांटे गए थे.
     
पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों के आतंकी पोलियो-निरोधक दवा के खास विरोध में हैं और वे अक्सर इसे मुस्लिमों के बंध्याकरण के लिए पश्चिमी देशों की ओर से किए जा रहे षडयंत्र के रूप में देखते हैं.
     
विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट में पाकिस्तान को इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लक्ष्य के रास्ते में ‘सबसे बड़ा खतरा’ बताते हुए कहा था कि विश्वभर के पोलियो के लगभग 80 प्रतिशत मामले पाकिस्तान में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment