दो साल में ईवीएम लाएगा पाकिस्तान

Last Updated 01 Oct 2014 08:09:51 PM IST

पाकिस्तान ने 2018 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले दो सालों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लाने का फैसला किया है.


ईवीएम लाएगा पाकिस्तान (फाइल)

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सरकार से कानूनी संशोधन करने को कहा है ताकि ईवीएम जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके.
   
ईसीपी के सचिव इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि अगले दो महीनों में तकनीक लाने की राह में मौजूद कानूनी बाधा को हटा लिया जाना चाहिए ताकि आयोग अगले साल इस पायलट परियोजना पर काम शुरू कर सके.
   
उन्होंने कहा कि नयी प्रणाली से अवैध चुनावी प्रथाओं पर रोक लग जाएगी. प्रणाली का पहले ही दुनिया भर में व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है.
   
उन्होंने कहा कि इससे मतपत्रों की छपाई, मतगणना और नतीजों के संकलन की समस्याएं सुलझ जाएंगी.
   
हर नए वोटिंग मशीन की कीमत करीब 300 डॉलर होगी और देश को करीब 70,000 मतदान केंद्रों के लिए कम से कम 1,50,000 मशीनों की जरूरत है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment