मोदी ने ओबामा को दिया भारत आने का न्यौता

Last Updated 01 Oct 2014 06:07:38 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत आने का नियंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.


वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में मीडिया को ब्रीफिंग करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाथ मिलाते हुए.

संयुक्त बयान के बाद मोदी ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में कहा, ‘‘मैंने ओबामा और उनके परिवार को सुविधाजनक समय पर भारत आने का न्यौता दिया है.’’

इसके बारे में आपसी सुविधाजनक समय पर दोनों पक्ष इस यात्रा की रूप-रेखा तैयार करेंगे.

अगर ओबामा अपने कार्यकाल में भारत आते हैं तो वह भारत की यात्रा दो बार करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

ओबामा ने नवंबर 2010 में भारत की यात्रा की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment