मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रदर्शन के आसार

Last Updated 23 Sep 2014 03:25:55 PM IST

अमेरिका में मोदी विरोधी विभिन्न समूहों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह न्यूयार्क एवं वाशिंगटन की यात्रा के दौरान विरोध रैलियां किये जाने के आसार हैं.


प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

हाल में गठित एलायंस फार जस्टिस एंड एकाउंटेबिलिटी ने घोषणा की थी कि वह मोदी को उस समय काले झण्डे दिखायेगा जब वह 28 सितंबर को न्यूयार्क में मैनहट्टन के मध्य में स्थित मेडीसन स्क्वायर गार्डन की ओर जायेंगे.

सिख फार जस्टिस ने भी घोषणा की है कि वह 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के समक्ष के एक उद्यान में मोदी को ‘‘अभ्यारोपित’’ करने के लिए ‘‘नागरिक’’ अदालत लगायेंगे. यह काम उस समय किया जायेगा जब प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल कार्यालय में मुलाकात कर रहे होंगे.

सिख समूह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार व्हाइट हाउस के समक्ष पेसीडेंट पार्क में ‘‘अभ्यारोपण’’ की कार्यवाही चलाने के लिए अदालत कक्ष की एक प्रतिकृति बनायी जायेगी.

एजेए में वे भारतीय अमेरिकी संगठन और व्यक्ति शामिल हैं जो कोएलिशन अगेनस्ड जिनोसाइड :सीएजी: के अंग रहे थे. सीएजी ने मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें अमेरिका का वीजा देने के विरूद्ध सफलतापूर्वक अभियान चलाया था.

एजेए द्वारा कल अपने सदस्यों को भेजे गये संदेश में कहा गया, ‘‘यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाये जायें.’’

सीएजी के संस्थापक सदस्य डा. शेख उबेद ने कहा, ‘‘एलायंस फार जस्टिस एंड एकाउंटेबिलिटी उन व्यक्तियों एवं संगठनों का गठबंधन है जो भारत में मानवाधिकारों एवं धार्मिक स्वतंत्रता के तेजी से हो रहे क्षरण को लेकर चिंतित है.’’

उबेद ने कहा, ‘‘इस गठबंधन का गठन संघ परिवार से जुड़े संगठनों एवं पार्टियों द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उत्तेजक बयानों के चलते किया गया है. इसका शुरूआती उद्देश्य नरेन्द्र मोदी की बेहद महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान भारत की बहुलता के प्रति उत्पन्न खतरे की ओर ध्यान आकषिर्त करना है.’’

गठबंधन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आइये हमारे साथ शामिल होइये क्योंकि हम नरेन्द्र मोदी की यात्रा के विरोध में 28 सितंबर को न्यूयार्क सिटी के मेडीसन स्क्वायर गार्डन में खड़े होंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment