संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पुन: चुनाव के लिए दावा करेगा भारत

Last Updated 23 Sep 2014 03:12:31 PM IST

भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में लगातार दूसरी बार सदस्यता हासिल करने के लिए अगले माह होने जा रहे चुनाव में अपना दावा पेश करेगा.




भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (फाइल)

भारत इस समय 47 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य है और उसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2014 को समाप्त हो रहा है.
   
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के अनुसार, भारत वर्ष 2015-17 की अवधि के लिए पुन: चुनाव लड़ेगा और इस पद के लिए अक्तूबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 69वीं सालाना बैठक के दौरान चुनाव होगा.
   
भारत एशिया समूह में प्रतिस्पर्धा करेगा जहां चार सीटों के लिए चुनाव होगा.
   
एशिया समूह में शामिल अन्य देशों में बांग्लादेश, कतर, थाइलैंड और इंडोनेशिया भी चुनावी मुकाबले में होंगे.
   
भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चुनाव में भारत की उम्मीदवारी के प्रति सदस्य देशों का समर्थन काफी मायने रखेगा.

परिषद के सदस्यों का चुनाव तीन साल की अवधि के लिए महासभा के बहुसंख्यक सदस्यों के प्रत्यक्ष और गोपनीय मतदान के जरिए किया जाता है.
   
पिछले साल महासभा ने चीन, सउदी अरब और रूस समेत 14 देशों को चुना था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment