श्रीलंका में प्रांतीय चुनावों में राजपक्षे को बड़ा झटका

Last Updated 22 Sep 2014 12:42:29 PM IST

श्रीलंका में सत्तारूढ गठबंधन की लोकप्रियता में 23 प्रतिशत की कमी आयी है और इसे राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (फाइल)

राजपक्षे के यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) ने शनिवार को हुए चुनाव में 34 सीटों में से 19 पर जीत हासिल कर युवा या दक्षिण पूर्व प्रांतीय परिषद पर कब्जा बनाये रखा है लेकिन उसकी लोकप्रियता में अभूतपूर्व 22.98 प्रतिशत की गिरावट आई है.
   
मुख्य विपक्षी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के वोट लगभग दोगुने हो गये हैं और पार्टी ने 13 सीटें जीत ली हैं. जेवीपी या पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ने 2 सीटें जीती हैं.
   
यूएनपी महासचिव तिसा अतनयाके ने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल जनवरी या उससे पहले भी राष्ट्रीय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है. पहले यूपीएफए के पास इस प्रांत में 25 सीटें थीं.
   
अपने भतीजे और मौजूदा मुख्यमंत्री के लिए चुनाव में जमकर प्रचार करने वाले राजपक्षे के लिए नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment