जी20 देश चाहते हैं कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लें

Last Updated 20 Sep 2014 03:39:51 PM IST

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का ब्रिसबेन में नवंबर में होने वाली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेना तय लगता है.


रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (फाइल)

मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि जी20 के सदस्य देशों का यह साफ मत है कि पुतिन को इसमें भाग लेना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि उक्रेन में रूस की कार्रवाई को लेकर यह सवाल उठता रहा है कि क्या मास्को को ब्रिसबेन में होने जा रहे जी20 देशों के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाना चाहिये?
  
पुतिन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के मुद्दे पर विरोध उस समय और बढ़ गया जब मलेशियाई एयरलाइंस का एक विमान जुलाई में पूर्वी उक्रेन के ऊपर आकाश में मार गिराया गया. इसमें सवार सभी 298 यात्री मारे गये जिनमें 38 ऑस्ट्रेलिया के नागरिक भी थे.

कीव और पश्चिमी देशों ने इस घटना के लिए उक्रेन में सक्रिय विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिये विमान को मार गिराया गया.

उनका आरोप है कि मिसाइल रूस से आपूर्ति की गई. हालांकि, मास्को ने इसका खंडन किया.

जी20 में अध्यक्ष का पद बारी- बारी से सभी को दिया जाता है.

मास्को की इस क्षेत्रीय महत्वकांक्षा को लेकर पश्चिमी देशों की चिंताओं के बावजूद वित्त मंत्री जॉय हॉकी ने कहा कि इस बारे में आम सहमति थी कि रूस को शिखर सम्मेलन में भाग लेना चाहिए.

इससे भू-राजनीतिक तनाव दूर करने में मदद मिलेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment