व्यक्ति ने बाड़ लांघी, व्हाइट हाउस का एक हिस्सा खाली कराया गया

Last Updated 20 Sep 2014 12:37:26 PM IST

व्हाइट हाउस को उस वक्त आंशिक रूप से खाली करा लिया गया जब उच्च सुरक्षा वाले परिसर में एक व्यक्ति बाड़ लांघ कर लॉन और सामने के दरवाजे के अंदर चला आया.


व्हाइट हाउस (फाइल)

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के परिसर से बाहर जाने के कुछ ही मिनट बाद वह व्यक्ति बाड़ लांघ कर लॉन के अंदर चला आया.

सुरक्षा सेवा प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ करने वाले शख्स के पास हथियार नहीं थे और उसे आगे के दरवाजों के पास पकड़ लिया गया.

प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि घुसपैठिए को जिस जगह गिरफ्तार किया गया, उसे उससे पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. सुरक्षा एजेंसियां इसकी समीक्षा करेंगी.

इस घटना के बाद व्हाइट हाउस को आंशिक रूप से खाली कराया गया. पत्रकारों और सरकारी स्टाफ को परिसर से निकलने के लिए कहा गया और इमारत को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया.

उस व्यक्ति की शिनाख्त 42 वर्षीय ओजे गोनजालेज के रूप में की गई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. यह साफ नहीं है कि उस शख्स ने व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने की कोशिश क्यों की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment