ब्रिटेन से स्कॉटलैंड को अलग करने के लिए वोटिंग

Last Updated 18 Sep 2014 09:08:33 AM IST

स्कॉटलैंड को ब्रिटेन से अलग करने के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है.


स्कॉटलैंड को अलग करने के लिए वोटिंग

इस बीच ब्रिटेन के नेताओं और मीडिया ने इस बात पर विश्लेषण शुरू किया है कि अगर जनमत संग्रह में स्कॉटलैंड के लोग ब्रिटेन से 300 वर्ष से अधिक पुराना रिश्ता खत्म करने के पक्ष में मतदान करते हैं तो स्थिति क्या बनेगी.

दोनों तरफ के नेताओं ने स्कॉटिश जनता में भरोसा जताया है लेकिन जनमत संग्रह के परिणाम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

अगर स्कॉटलैंड ब्रिटेन से अलग होने के पक्ष में मतदान करता है तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नुकसान उठाना पड़ेगा.

‘द इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, कंजरवेटिव पार्टी के कुछ सांसदों का मानना है कि कैमरन को अपना पद भी छोड़ना पड़ सकता है.

कहा जा रहा है कि स्कॉटलैंड के ब्रिटेन से अलग होने के विरोध में मतदान होने पर भी लेबर पार्टी के लिए समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

कुल मिलाकर, इस जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन की राजनीति में उथलपुथल होने की संभावना है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment