पाक सेना ने वजीरिस्तान में 40 आतंकवादियों को मार डाला

Last Updated 17 Sep 2014 05:40:42 PM IST

पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आज सेना के हवाई हमले में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए.


पाक में सैन्य कार्रवाई (फाइल)

पाकिस्तानी सेना ने वहां तालिबान के विरूद्ध एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है.

सेना ने बताया कि समस्याग्रस्त क्षेत्र में दत्ता खेल के उत्तर नवा किल्ली और जराम असार में सेना ने आतंकवादियों के छिपने के पांच ठिकाने और हथियार डंप किए गए स्थल ध्वस्त कर दिए.

उसने कहा कि सटीक हवाई हमले में विदेशियों समेत 40 आतंकवादी मारे गए. लेकिन विदेशी आतंकवादियों की पहचान नहीं बतायी गयी.

सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान में जून में तालिबान के विरूद्ध ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान छेड़ा था ताकि उन्हें उनकी मजबूत पकड़ वाले क्षेत्र से खदेड़ा जा सके.

कराची हवाई अड्डे पर घातक हमले के बाद यह अभियान छेड़ा गया था. हमले में 37 लोगों की जान चली गयी थी.

सेना ने बताया कि पिछले तीन महीने में इस अभियान के दौरान उसने उत्तरी वजीरिस्तान में 80 फीसदी क्षेत्र को मुक्त करा लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment