इबोला दुनिया के लिए खतरा, तेजी से कार्रवाई की जरूरत

Last Updated 17 Sep 2014 01:24:50 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला को दुनिया के लिए एक खतरा बताते हुए इसके विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई करने की अपील की है.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल)

इबोला की वजह से 2400 से भी ज्यादा जानें जा चुकी हैं और करीब 5000 लोग इससे प्रभावित हैं जिनमें अधिकांश अफ्रीका में हैं.

ओबामा ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण काम है. दुनिया जानती है कि इस बीमारी से कैसे लड़ना है. यह कोई रहस्य नहीं है. हमें विज्ञान पता है. हमें यह भी पता है कि इसको फैलने से कैसे रोकना है. हम जानते हैं कि जो लोग इससे प्रभावित हैं उनकी देखभाल कैसे करनी है. हम जानते हैं कि अगर हमने सही कदम उठाए तो हम जानें बचा सकते हैं. लेकिन हमें तेजी से काम करना होगा.

ओबामा ने कहा कि हम इस पर समय नहीं गंवा सकते. हमें इस पर पूरी क्षमता के साथ कार्य करना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी पूरी ताकत लगा कर इस पर काबू पा लें.

उन्होंने कहा कि यह एक वैश्विक समस्या है और इस पर सही मायने में वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है.

उन्होंने घोषणा की कि लाइबेरिया की सरकार के अनुरोध पर वहां अमेरिकी सैन्य कमान केंद्र की स्थापना की जाएगी जो वहां के स्थानीय लोगों की मदद करेगी.

इन प्रयासों में विश्व समुदाय को साथ लाने के लिए ओबामा अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ मिलकर अपील करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment