जापान में शक्तिशाली भूकंप, इमारतें हिलीं

Last Updated 16 Sep 2014 01:38:45 PM IST

जापान में मंगलवार को आए जबर्दस्त भूकंप से तोक्यो में इमारतें हिल उठीं. इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी का कोई जोखिम है.




जापान में भूकंप (फाइल)

भूकंप विज्ञानियों ने बताया कि भूकंप तोक्यो के 44 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में 50 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
    
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएस जीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. जापानी भू-वैज्ञानिकों ने कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है. भूकंप के आरंभिक झटके के बाद एक मिनट से अधिक समय तक इमारतों में इसका प्रभाव महसूस किया गया.
    
फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के बारे में कहा गया है कि यहां कुछ भी असामान्य होने का संकेत नहीं मिला. वर्ष 2011 में आई सुनामी के बाद यह संयंत्र तबाह हो गया था.
    
प्रवक्ता कीसुक मुराकामी ने कहा कि भूकंप के कारण फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में कोई भी असामान्य घटना नहीं देखी गई है.
    
जापान एटॉमिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक स्थित तोकाई नंबर 2 पॉवर स्टेशन में किसी तरह की समस्या का कोई संकेत नहीं दिखा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment