बोको हराम ने किया कैमरून के उपप्रधानमंत्री की पत्नी का अपहरण

Last Updated 28 Jul 2014 08:28:26 AM IST

बोको हराम के आतंकवादियों ने कैमरून के उपप्रधानमंत्री अमदौ अली की पत्नी का अपहरण कर लिया है.


बोको हराम आतंकी (फाइल)

बोको हराम के आतंकवादियों ने नाइजीरिया के समीप कैमरून के सुदूर उत्तर क्षेत्र के एक शहर कोलोफाता पर हमला करके उपप्रधानमंत्री की पत्नी सहित कई लोगों को बंधक बना लिया.

क्षेत्रीय मुख्यालय मारोउआ में कैमरून की तीसरी अन्तर्सेना मिलिट्री के सेकंड कमांडर कर्नल फेलिक्स नजी फोरमेकोंग ने कहा कि यहां स्थिति बहुत नाजुक है और अभी जब मैं बात कर रहा हूं बोको हराम के आतंकवादी हमारे सैनिकों के साथ कोलोफाता में मुठभेड कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ आतंकवादी उपप्रधानमंत्री की पत्नी और उनकी सहायिका को ले गए हैं जबकि उपप्रधानमंत्री के अंगरक्षक उन्हें शहर से निकालकर मोरा ले जाने में कामयाब रहे हैं.

अफ्रीका में कैमरून का पड़ोसी देश नाइजीरिया कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी संगठन बोको हरम के हमले का सामना कर रहा है.

बोको हराम के आतंकियों ने हाल ही में उत्तरी नाइजीरिया के चिबूक में 200 लड़कियों का अपहरण कर लिया था.

बोको हरम नाइजीरिया, कैमरून और नाइजर में सक्रिय संगठन है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment