इराक में कैदियों के काफिले पर हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत

Last Updated 25 Jul 2014 09:04:59 AM IST

इराक में बगदाद से कैदियों के ले जा रहे काफिले पर जानलेवा हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी.


कैदियों के काफिले पर हमले में 60 मरे (फाइल)

हमला ऐसे समय में हुआ है जब नेताओं और राजनयिकों ने पिछले कुछ सालों में इराक के सबसे बुरे संकट को समाप्त करने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं.
    
उत्तरी बगदाद से 25 किलोमीटर दूर ताजी में मारे गये अधिकतर लोग कैदी थे जिन के काफिले पर हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक इनमें से अधिकतर आतंकवाद के आरोपी सुन्नी उग्रवादी थे.
    
राजधानी के पड़ोस के कुछ इलाकों में हमलों की आवाज सुनाई दी जहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून अपने पश्चिम एशिया के दौरे के तहत यहां पहुंचे. हालांकि यहां रुकने का उनका निर्धारित कार्यक्रम नहीं था.
    
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमले और उसके बाद कई आईईडी विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम 60 लोग, कैदी और पुलिसकर्मी मारे गये.

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि ताजी की जेल में गुरुवार को मोर्टार से हमला होने के बाद कैदियों को एहतियातन कदम के तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा था.
    
हालांकि यह अभी पता नहीं चला है कि हमला क्यों किया गया और कितने हमलावर मारे गये और ऐसे कितने कैदी मारे गये जिन्हें हमलावर छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे.
    
कुछ लोग इतनी बुरी तरह जल गये कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment