पाकिस्तान में 26/11 मामले की सुनवाई लगातार सातवीं बार स्थगित

Last Updated 23 Jul 2014 07:49:17 PM IST

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने लगातार सातवीं बार मुंबई मामले की सुनवाई स्थगित कर दी क्योंकि न्यायाधीश ग्रीष्मावकाश पर चले गए.


पाक में 26/11 मामले की सुनवाई फिर स्थगित (फाइल)

सुनवाई तीन सितंबर तक के लिए स्थगित की गयी है.

अदालत कार्यालय ने अधिसूचना जारी की कि रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अतीकुर रहमान गर्मी की छुट्टी पर चले गए हैं.

इससे पहले पच्चीस जून के दिन सुनवाई इसलिए नहीं हो पायी थी क्योंकि न्यायाधीश अवकाश पर थे.

वैसे भी अभियोजन पक्ष के वकीलों की गैर मौजूदगी के चलते नियमित आधार पर मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. 28 मई, 4 जून, 18 जून और दो जुलाई को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील सुरक्षा चिंताओं की दुहाई देकर रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश नहीं हुए.

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने अदालत से कहा था कि उन्हें जमात उद दवा के कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर धमकी मिली है और वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

लश्कर ए तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और अंजुम को भारत की वित्तीय राजधानी में हमला की साजिश रचने, उसके लिए धन की व्यवस्था करने और पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का आरोपी बनाया गया है. नवंबर, 2008 में इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment